Voter Card Online Apply 2025: वोटर आईडी कार्ड भारत के चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया एक मतदान के अधिकार का पहचान पत्र माना जाता है। वोटर आईडी आज के समय में सभी के पास होना बहुत ही अति आवश्यक है। अधिकांश वरिष्ठजनों के पास यह कार्ड अवश्य ही मिल जाएगा। लेकिन वोटर आईडी कार्ड उनका समय पर नहीं बन पाता है जो 18 वर्ष की आयु के हो गये हैं, उन्हें इस बारे में ज्ञात नहीं होता है कि वोटर आईडी का क्या महत्व होता है।
ऐसे पुरूष और युवती जो 18 वर्ष की उम्र में लग गई हैं उन्हें वोटर आईडी बनवाने की बडी ही महत्वता होती है। वोटर आईडी नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। आपको बता दे कि अब वोटर आईडी डिजिटल रूप में भी उपलब्ध हो गया है, जिसे डाउनलोड और उपयोग किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे वोटर आईडी बनाएं।
Voter Card Online Apply 2025: ऑनलाइन प्रक्रिया अनुसार ऐसे बनेगा वोटर आईडी
- ऑनलाइन प्रक्रिया अनुसार वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
- फिर आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर नया मतदाता पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर फॉर्म 6 नये वोटर कार्ड बनाने के लिये चुनना होगा उसमें आपको पूरा नाम, जन्म तिथि, जेंडर, वर्तमान और स्थायी पता, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- फॉर्म अच्छी तरह भरने के बाद आपको दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसमें आधार कार्ड, पते में बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट या राशन कार्ड की छायाप्रति, साथ में पासपोर्ट साइज की फोटो।
- अंत में सभी जानकारी देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपके आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी।
Voter ID Card Online Registration: आवेदन करने के बाद यह करें
- ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अपना रेफरेंस नंबर मिलेगा जो प्राप्त करें।
- आप अपने आवेदन की स्थिति को जांचने के लिये NVSP पोर्टल पर जाकर “Track Application” की स्थिति को देख सकते हैं।
- आपका आवेदन स्वीकृत होने के बाद आप ई-वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
वोटर आईडी के लिये यह पात्रता है जरूरी
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिये आपको निम्न कुछ जरूरी पात्रता की आवश्यकता है जो इस प्रकार हैंः
- न्यूनतम उम्रः कार्ड बनवाने वाले आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है।
- भारत की नागरिकताः आवेदन करने वाले की भारत की नागरिकता होना जरूरी है।
- स्थायी पताः वोटर आईडी के लिये स्थायी पता होना आवश्यक है जो निवास प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य।
वोटर आईडी के लाभ
वोटर आईडी बनवाने वाले के लिये अनेकों प्रकार के लाभ मिलते हैं, जैसे की वह एक सशक्त नागरिक माना जाता है और मतदान में भाग लेकर वह देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाते हैं। साथ ही उन्हें अनेकों प्रकार की सरकारी योजनाओं और सेवाओं में वोटर आईडी की जरूरत होती है। यह यात्रा के दौरान और बैंक में लेन-देन के लिए मान्यता दस्तावेज माना जाता है।