Aadhaar Card: वर्तमान समय में आधार कार्ड अब बहुत ही जरूरी दस्तावेज बन गया है, बिना आधार कार्ड के आप कोई भी सरकारी कार्य नहीं करा सकते हैं। इसलिए आधार कार्य की सुरक्षित रखना भी बहुत ही जरूरी है, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि इन दस्तावेज की कितनी भी सुरक्षा की जाए लेकिन किसी कारणवश यह खो ही जाते हैं, लेकिन अब आधार कार्ड खो जाने पर भी चिंता करने की कोई बात नही है,
क्योंकि हम आपको एक ऐसी विधि से अवगत करा रहे हैं, जिससे आधार नंबर को आसानी से निकाला जा सकता है। आप अपना दूसरा आधार कार्ड किसी सरकारी कार्यालय के बिना चक्कर लगाए हुए भी घर ही ऑनलाइन तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में आगे।
आधार कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें?
अगर आपका आधार कार्ड किसी कारणवश गुम हो गया है और वह लाख प्रयासों के बावजूद भी नहीं मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से नया डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिये आपको सिर्फ आधार संख्या और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। ऐसे में अगर आपके पास आधार नंबर भी नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भी आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आधर में दर्ज नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिये ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।
इन तरीकों से निकालें आधार नंबर
आधार कार्ड के खो जाने पर आप एनरॉलमेंट आईडी की मदद ले सकते हैं। इसके लिये हम नीचे कुछ स्टेप बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करेंः
स्टेप-1ः सर्वप्रथम आपको आधार की ऑफिशियली वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2ः आपको आधर नंबर या एनरॉलमेंट आईडी किसी एक को चुनकर सलेक्ट करना होगा, फिर रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ कैप्चा कोर्ड को दर्ज करें और सेट ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप-3ः तुरंत ही आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी, इसे सबमिट करें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके 12 अंकों का आधार नंबर भेज दिया जाएगा। आधार नंबर आपका मिल जाने के बाद इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
आधार कार्ड को कैसे करें डाउनलोड?
अगर आपको पास एक आधार नंबर है तो आप आधार कार्ड को भी बहुत ही आसान तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिये आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1ः सबसे पहले आपको आधार डाउनलोड करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar पर जाना होगा।
स्टेप-2ः यहां पर आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भरें, और सेंट ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप-3ः दूसरे पेज पर आप ओटीपी को वेरिफाई करके डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें। इस तरीके से आप आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन माध्यम से डुप्लीकेट आधार कार्ड कैसे बनेगा?
अगर ऐसी स्थिति में आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है, तो इसके लिये आपको डुप्लीकेट आधार कार्ड के लिेय आधार सेंटर पर विजिट करना होगा। अपने पास के ही नजदीकी आधार कार्ड सेंटर पर पहुंचकर वहां से एक फॉर्म को प्राप्त करें, और उसमें कुछ जरूरी जानकारी भरें। इसके बाद आपको अपना एक आईडी प्रूफ भी उन्हें देना होगा।
फिर आपका आधार कार्ड सेंटर वाले बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करेंगे और नया आधार कार्ड के लिये ऑनलाइन फॉर्म भेजा जाएगा। साथ ही आप अपना मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करा सकते हैं। इस तरीके से कुछ दिनों बाद आपका आधार कार्ड आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से आ जाएगा।
UID/EID को फिर से प्राप्त करने के लिये कितन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?
UID का पूरा नाम यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है और EID यानि एनरॉलमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर को फिर से प्राप्त करने के लिये आपको किसी भी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। आधार यूआईडी/ईआईडी को ऑफलाइन प्राप्त करने के लिये आपको सिर्फ 30 रूपये का भुगतान करना होता है। साथ ही अगर आपका आधार कार्ड कहीं खो भी गया है, तो इसका कोई भी गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकता है, क्योंकि इसके यूज करने के लिये वेरिफीकेशन प्रक्रिया होती है, जो उसी व्यक्ति द्वारा ही होती है।