Lalitpur News: एसपी ने जनपद की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक अपनी निष्पक्ष कार्यप्रणाली के लिए हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। जब से वह ललितपुर में कार्यरत हैं, पुलिस प्रशासन बडा ही सक्रिय बनाए हुये हैं, अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले सोचने को मजबूर हैं,

कोई भी जनपद में बड़ी से बड़ी घटना क्यों ना घटित हुई है उसका खुलासा चन्द्र समय में किया जाता है और अपराधी को जेल की सलाखों के भीतर किया जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस प्रशासन को सुदृढ़ सक्रिय बनाए रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किए हैं। जो निम्न प्रकार हैं।

Lalitpur News: इन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में हुए बदलाव

  1. उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह- थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी तेरई फाटक थाना तालबेहट।
  2. उ0नि0 मनीष कुमार शुक्ला- चौकी प्रभारी तेरई फाटक थाना तालबेहट से थाना पाली।
  3. उ0नि0 अनुज कुमार- थाना महरौनी से चौकी प्रभारी कुम्हेणी थाना महरौनी।
  4. उ0नि0 सुशील कुमार त्रिपाठी- मण्डी चौकी प्रभारी थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी सदर थाना कोतवाली।
  5. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार- प्रभारी चौकी कुम्हेणी थाना महरौनी से थाना सौजना।
  6. उ0नि0 अनिल कुमार- प्रभारी चौकी अमरपुर मण्डी थाना कोतवाली से थाना जखौरा।
  7. उ0नि0 गौरव कुमार- थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी अमरपुर मण्डी थाना कोतवाली।
  8. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह- चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली से थाना बानपुर।
  9. उ0नि0 प्रशान्त राणा- थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी जेल थाना कोतवाली।
  10. उ0नि0 विनीत कुमार सिंह- थाना नाराहट से सोशल मीडिया सेल।
  11. उ0नि0 प्रवीण कुमार- थाना सौजना से मण्डी चौकी प्रभारी थाना कोतवाली

महत्वपूर्ण लिंक – OnePlus Nord 2T Pro

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment