Lalitpur Complete Solution Day: ललितपुर। माह के प्रथम शनिवार को तहसील तालबेहट में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने दूरदराज से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारण कराया, उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का पैमाना माना जाए, इस लिए सम्बंधित अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की उपस्थिति में समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कोई भी शिकायत निर्धारित समय से अधिक लम्बित नहीं रहनी चाहिए, यदि ऐसा हुआ तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसलिए पूरी गंभीरता एवं तत्परता के साथ शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करायें। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 109 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 25, पुलिस के 14, विकास के 08, विद्युत के 06, पूर्ति के 32 तथा अन्य विभागों के 24 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 14 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया।
Lalitpur Complete Solution Day: अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता के साथ शिकायतों का निस्तारण कराने के दिये निर्देश
तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 12, पुलिस के 06, विद्युत के 03 तथा अन्य विभागों के 21 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 04 प्रकरण का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 35 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 14, पुलिस विभाग के 05, विकास के 02, पूर्ति के 06, विद्युत का 01, चकबंदी के 02, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य 03 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 05 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,
जिसमें राजस्व के 07, विकास के 03, पुलिस के 03, सिचंाई के 02, चिकित्सा का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 02 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 11, पुलिस का 01, चकबंदी केक 03, विद्युत के 02 तथा अन्य विभागों के 02 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 03 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उप जिलाधिकारी तालबेहट भूपेन्द्र सिंह, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य जनपदस्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |