Indian Railway Ticket Rule: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति कुछ ना कुछ भूल ही जाता है। सरकारी नियम उतने ही सख्त है, उतने की सुरक्षित भी हैं। आमतौर पर हर व्यक्ति महीने में ट्रेन का सफर करता ही होगा, ट्रेन में सफर करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की यही दिली तमन्ना रहती है कि उसका सफर बहुत ही सुखमय तरह का है। व्यक्ति जिस गतव्य स्थान तक जा रहा है वहां तक उसे किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
इसीलिए अधिकतर लोग ट्रेन में जब भी लम्बी दूरी का सफर करते हैं वह रेलवे रिर्जवेशन अवश्य कराते हैं। लेकिन रेलवे यात्रा के दौरान ट्रेन रिर्जवेशन के भी कई प्रकार के नियम होते हैं, अगर किसी व्यक्ति को किसी स्थान पर तत्काल ट्रेन से जाना हो तो वह रिजर्वेशन करवाता है कभी-कभी तो रेलवे टिकट कन्फर्म मिल जाती है,
लेकिन कभी कभार ट्रेन टिकट वेटिंग में जाती है, अगर वेटिंग में टिकट लिया है और यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए चल दिया ऐसी स्थिति में अगर टीसी द्वारा ट्रेन में चैकिंग की गई और आपके पास वेटिंग टिकट पायी है, ऐसी स्थिति में भारी जुर्माना रेलवे की तरफ से लगाए जाने का प्रावधान है। इसलिए रेलवे द्वारा यात्रा करने पर सिर्फ कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की जाए तो वह सही है।
Indian Railway Ticket Rule: इतना है ट्रेन में जुर्माने का प्रावधान
भारतीय रेलवे की तरफ से वेटिंग पर सफर करने के लिए भी कड़े नियम बनाए गए हैं। ऐसी स्थिति में अगर यात्री वेटिंग टिकट पर आरक्षित कोच में पाया जाता है तो उन्हें निम्न प्रकार के जुर्माने का प्रावधान हैः
- स्लीपर क्लासः यात्री द्वारा वेटिंग टिकट पर स्लीपर कोच में पाए जाने पर 250 रूपए का जुर्माना बनता है साथ ही यात्रा की गई दूरी का पूरा किराया।
- एसी क्लासः अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट पर ऐसी क्लास में यात्रा करता हुआ पाया जाता है तो उस पर 500 रूपये का जुर्माना है और पूरी यात्रा पर किराये का प्रावधान।
यह नियम जो भारतीय रेलवे द्वारा बनाए गए है वह ऐसे लोगों के लिए हैं जो वेटिंग टिकट पर आरक्षित कोचों में यात्रा करते हुए पाए जाते हैं, यह नियम सिर्फ रेलवे के आरक्षित कोचों में नैतिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू किए गए हैं।
Indian Railway Ticket Rule: यात्री रेलवे ट्रेन में सफर करते समय यह रखें जानकारियां
- रेलवे के नियमों की जानकारी रखेंः यात्री रेलवे में यात्रा करने से पहले रेलवे के यात्रा के दौरान आने वाले सभी नियमों को अच्छी तरह से जानकारी और ज्ञान रखना अनिवार्य है।
- टिकट की स्थिति की जांचः रेलवे ट्रेन से यात्रा करने से पहले आपने जो टिकट लिया है उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, कि यह टिकट वेटिंग में है या फिर कन्फर्म।
- आरक्षण के सभी नियमों का करें पालनः आपके द्वारा जो टिकिट लिया गया है उसकी पूरी जानकारी आरक्षित तरह से जांच करें, अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो यात्रा कतई ना करें। अन्यथा की स्थिति में आपको जुर्माना चुकाना पड़ेगा।
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G
Low Price 5G Smartphone Buy | Buy Now |
Home | Click here |