Lalitpur News: 4 अप्रैल को मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन करेंगे शहजाद बांध स्प्रिंकलर परियोजना का निरीक्षण, तैयारियों लेकर मण्डलायुक्त व डीएम ने परियोजना स्थल का किया निरीक्षण

Lalitpur News: मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन मनोज कुमार सिंह आगामी 4 अप्रैल को तालबेहट क्षेत्र स्थित शहजाद बांध पर निर्मित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करेंगे। उनके भ्रमण की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज बुधवार को मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी बिमल कुमार दुबे और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहजाब बांध स्थित स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना एवं मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज तालबेहट में बनाये जाने वाले हैलीपैड का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मौके पर अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई झांसी को निर्देश दिये गए कि सभी तैयारियां पूर्ण कराते हुए योजना को इसी ग्रीष्मऋतु में शुरु कराकर क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये गए कि प्रत्येक दशा में विद्युत के सभी कार्य पूर्ण कराते हुए पर्याप्त विद्युत आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें।

Lalitpur News: परियोजना चालू कराने की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने में लगा है प्रशासन

निरीक्षण केे दौरान बताया गया कि बुन्देलखण्ड पैकेज से पोषित शहजाद बांध स्प्रिंकलर सिंचाई परियोजना जिला ललितपुर तहसील तालबेहट में शहजाद बांध पर पम्प हाउस बनाकर, पाईप लाइन के माध्यम से प्रेशराइजड रिप्रकंलर सिंचाई पद्धति द्वारा 1740 हे० (रवी-1014 हे0. खरीफ-726 हे०) में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के अतिरिक्त 2 मेगावाट सोलर पॉवर विद्युत उत्पादन का कार्य कराया गया है। यह योजना पूर्ण हो चुकी है, जिसका जल्द ही शुभारंभ किया जाना है, परियोजना का गहनता से निरीक्षण करने के लिए शासन ने मुख्य सचिव को जनपद भेजा है, ताकि जल्द ही इसके सम्बंध में निर्णय लिया जा सके।

Lalitpur News: क्षेत्र के हजारों किसानों को इसी गर्मी में सिंचाई परियोजना का मिलेगा लाभ, सिंचित होगी खेती

बताया गया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन हवाई सफर करके जनपद पहुंचेगें, जिसके लिए तालबेहट में मर्दन सिंह इण्टर कॉलेज में हैलीपैड बनाया जाएगा, वहां से मुख्य सचिव कार से परियोजना स्थल तक पहुंचेंगे, इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी जरुरी तैयारियों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तालबेहट को निर्देश दिये गए हैं कि वह विद्यालय के आसपास सभी झाड़िया हटवाकर साफ-सफाई की व्यवस्था करायें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गए कि वह हैलीपैड को तैयार कराते हुए कॉलेज के अप्रोच रोड को गड्ढामुक्त करायें।

निरीक्षण के दौरान डीएफओ गौतम सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, उप जिलाधिकारी तालबेहट भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभयनारायण राय, अधीक्षण अभियंता सिंचाई झांसी अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई शैलेष कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत गोविन्द, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण लिंक – Realme 14 Pro+ 5G

Low Price 5G Smartphone Buy Buy Now
Home Click here

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment