Chhaava Box Office Collection Day 5: ‘छावा’ फिल्म के डायरेक्टर ने लगवाई नोट गिनने की मशीन, हो गई इतनी कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 5: मराठा सम्राट छत्रपति संभा जी पर बनाई गई फिल्म छावा वर्ष 2025 की ओपनिंग रिकॉर्ड कमाई वाली फिल्म बनती हुई नजर आ रही है, क्योकि जिस तरह से भारतीय सिनेमा में यह फिल्म चल रही है तो इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि छावा मूवी आने वाले बचे हुये दिनों में और भी ताबड़तोड़ कमाई करेगी। छावा मूवी में मुख्य किरदार में अभिनेता विक्की कौशल नजर आए हैं, जिन्होंने मराठा सम्राट छत्रपति संभा जी महाराज का अदभुत किरदार निभाया है।

अभिनेता विक्की कौशल के छावा मूवी में छत्रपति संभा जी बने होने पर वर्तमान समय में इस मूवी को देखने वाले दर्शन उन्हें आज का छत्रपति संभा जी मान रहे हैं, क्योकि जो रोल विक्की कौशल ने अदा किया है वह बहुत ही अलग ही है। छावा फिल्म में वह सब कुछ दिखाया गया है जो मुगल सल्तनत के उस समय के बादशाह औरंगजेब ने कितनी कू्ररता से भारतीय राजाओं पर अत्याचार किये थे।

Chhaava Box Office Collection Day 5: छावा फिल्म बाक्स ऑफिस पर मचा रही जबरदस्त धमाल

अभिनेता विक्की कौशल के रोल में फिल्ममाई गई छावा मूवी बीते 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी, तब से लेकर अब तक यह मूवी बाक्स ऑफिस पर बहुत ही तगड़ी कमाई कर रही है, आने वाले समय में इस मूवी के बारे में यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि और भी आगे तगड़ी कमाई यह फिल्म करेगी। दिन प्रतिदिन यह फिल्म अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है।

Chhaava Box Office Collection Day 5: ऐतिहासिक मूवी छावा में औरंगजेब की कू्ररता को दिखाया गया है

ऐतिहासिक फिल्म छावा में उस समय के मुगल बादशाह औरंगजेब की क्रूरता को पूरी तरह से दिखाया गया है कि औरंगजेब किस तरह से मराठा साम्राज्य के राजाओं को बड़ी ही निर्दयता से और क्रूरतापूर्वक गिरफ्तार करता था, इसके बाद उन्हें तरह-तरह की अमानवीय यातनाएं देकर मारता था। मुगल सम्राज्य में औरंगजेब एक ऐसा आलमगीर बादशाह था जिसने अपने पूरे 50 से 60 वर्ष के कार्यकाल में बहुत ही तानाशाही करते हुये आम लोगों एवं भारतीय राजाओं के साथ अमानवीय व्यवहार किए थे, यह इतिहासकार बताते हैं।

मराठा सम्राट छत्रपति संभा जी की फिल्म में दिखाई गई वीरता

मराठा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभा जी की वीरता फिल्म में बहुत ही बढ़िया तरीके से दिखाई गई है, यह सत्य है कि जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज का कोई भी मुगल बादशाह सामना नहीं कर पाता था, उसी प्रकार उनके पुत्र छत्रपति संभा जी में भी वैसी ही वीरता था, जो उस समय का मुगल राजा औैरंगजेब भी छत्रपति संभा जी महाराज का सामना नहीं कर पाता था, उन्हें सिर्फ उनके ही लोगों ने धोके से बंदी बनवाया था। छावा फिल्म को लोग बड़े ही इतिहासिक नजरियो से सिनेमा घरों में देख रहे हैं। जिस बजह से छावा फिल्म बाक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर रही है।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment