Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर फतेह पाने के लिए टीम इंडिया दुबई हुई रवाना, 20 को होगी बांग्लादेश से पहली भिडंत

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का महाकुंभ शुभ होने वाला है, 20 फरवरी 2025 को भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा। इसके लिए भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत से दुबई के लिए रवाना हो गई है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और हिटमैन कप्तान रोहित शर्मा मुंबई एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हो गए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुन्दर, ऑलराउंडर हार्दिक पांडिया सहित सभी खिलाड़ियों की झलक एयरपोर्ट पर देखने को मिली। अभी हाल ही में भारतीय टीम और विश्व विजेता इंग्लैंड से एक वन डे सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 0.1 से इस सीरीज पर एक तरफा जीत हासिल की है। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम इस समय अच्छी खासी फॉम में चल रही है। आइए जानते हैं भारत और अन्य टीमों में होने वाले मुकाबले का शेडयूंल।

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और अन्य टीमों का शेडयूल

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है, जो फैंस क्रिकेट में अच्छी रूचि रखते हैं, उनके लिए क्रिकेट जगत से लेकर एक अच्छी खबर हम बताने जा रहे हैं, अभी हाल ही में भारतीय दौरे पर इंग्लैंड टीम आयी थी, जिसने एक टी-20 मैच की सीरीज खेली, जिसमें भारतीय टीम ने बड़ी जीत हासिल की है, इसके बाद इंग्लैंड के साथ एक वन-डे सीरीज भी खेली गई जो भारत ने एकतरफा इस सीरीज को अपने कब्जे में लेकर जीत हासिल की है।

अब आने वाले कुछ दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का भी बड़ा मुकाबला शुरू होने वाला है। इस ट्रॉफी मैच का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। जो पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा। फिर भारत और बांग्लादेश का पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में होगा, इसके बाद भारत का दूसरा मैच 23 फरवरी को इंडिया और पाकिस्तान के मध्य खेला जाएगां। जो बड़ा ही रोमांचिक मुकाबला होगा। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च में मैच खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025: हिटमैन रोहित और गिल पर रहेगी सबकी नजर

चैंपियंस ट्रॉफी के इस महा क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम के चर्चित कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल पर सबकी नजर विशेष तौर पर रहेगी। क्योकि रोहित शर्मा इस समय अच्छी फॉम में चल रहे हैं, उन्होंने बीते दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई एक वन-डे सीरीज में शानदार तेज शतक जड़ा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा अभी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी बहुत ही शानदार बल्लेबाजी दिखा सकते हैं। यह भारतीय फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। इसी प्रकार फास्ट बल्लेबाज शुभमन गिल पर भी सबकी नजर टिकी हुई है, क्योकि उन्होंने ने इंग्लैंड के समक्ष शानदार प्रदर्शन किया है। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज अच्छी फॉम में चल रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत बनाम अन्य टीमों का शेडयूल

तारीख  मैच  स्थान 
20 फरवरी भारत बनाम बांग्लादेश दुबई
23 फरवरी भारत बनाम पाकिस्तान दुबई
2 मार्च भारत बनाम न्यूजीलैंड दुबई

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment