8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग से सैलरी पाने के लिए इंतजार की घड़ी खत्म! सरकारी कर्मचारियों को अब इतनी बढ़कर मिलेगी सैलरी?

8th Pay Commission: भारत की केन्द्र सरकार 8वें वेतन आयोग को अपनी तरफ से मंजूरी दे चुकी है। इस प्रक्रिया के लिये अब वेतन आयोग के सदस्यों द्वारा कार्य अंतिम पड़ाव पर चल रहा है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा इसकी सिफारिश पहले से ही की गई है। जब से आठवें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा उसके बाद से सरकारी कर्मचारियों की तो मानो बल्ले-बल्ले होगी, क्योकि इस वेतन आयोग के लग जाने से सैलरी में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा।

8वें वेतन आयोग लग जाने से केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी के अलावा पेंशनभोगियों को भी इसका बड़ा इजाफा मिलेगा। यह स्पष्ट है कि वेतन आयोग सैलरी और पेंशन में 15 से लेकर 30 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है। इस खबर के माध्यम से यह बताया जा रहा है कि इस वेतन आयोग के लग जाने के बाद कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

8th Pay Commission: कब से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग?

देश में कर्मचारियों के लिये यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है, क्योकि जब भी 8वां वेतन आयोग लगेगा उसके बाद से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों की पेंशन में काफी अच्छा खासा इजाफा देखने को मिलेगा। जानकारी मिल रही है कि इस वेतन आयोग की तैयारियों की प्रक्रिया जोरों पर चल रही हैं और हो सकता है कि यह वेतन आयोग 2026 की शुरूआत में ही लागू हो जाए। लेकिन अभी फिलहाल कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग के मुताबिक सैलरी मिल रही है।

8th Pay Commission: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कब से मिलेगी बढ़ी सैलरी

जानकारों का मानना है कि 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया केन्द्र सरकार की तरफ से काफी तेज गति से चल रही है, जैसे ही प्रक्रिया का कार्य पूर्ण होता है यह अगले वर्ष यानि 1 जनवरी 2026 को लागू हो सकता है। यानि अब यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि जैसे ही अगले वर्ष जनवरी में यह लागू होगा उसी समय से केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ी हुई सैलरी मिलना शुरू हो जाएगी।

8वां वेतन आयोग लगने के बाद क्या होगा सैलरी का स्ट्रक्चर?

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को यह बहुत ही खुशखबरी वाली जानकारी है, क्योकि 8वें वेतन आयोग के लग जाने के बाद उनके लिये पैसों की मानों बोछार होगी। बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत अभी फिटमेंट फैक्टर 2.57 था। इससे केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक वेतन 7,000 रूपये से वृद्धि होकर 18,000 रूपये हो गई थी। जबकि 8वां वेतन आयोग लागू हो जाने के बाद फिटमेंट फैक्टर 2.86 होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस गणित से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 51,480 रूपये तक बढ़ सकती है। इस हिसाब से कर्मचारियों को इसका बढ़ा फायदा होगा।

राज्य के कर्मचारियों की भी बढ़ जाएगी सैलरी?

केन्द्रीय कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग के लग जाने के बाद बड़ा सैलरी में लाभ मिलेगा, जबकि राज्य में सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारियों को भी इस वेतन आयोग के लागू हो जाने से बढ़ा फायदा मिलने वाला है। क्योकि केन्द्र में जो सैलरी का इजाफा आयोग द्वारा किया जाता है उसी के मुताबिक राज्य सरकारें भी अपने कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिये प्रक्रिया अपनाते हैं।

इन्हें भी देखे –

Leave a Comment